हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा का जिक्र करते हुए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद का कप्तान नियुक्त किया गया है
हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद का कप्तान नियुक्त किया गया है

आईपीएल (IPL) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने पिछले कुछ समय में अपनी टीम को लेकर कुछ नियुक्तियां की और उसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फ्रेंचाइजी ने हेड कोच के रूप में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का चुनाव किया है और कप्तान के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर दांव खेला है।

आशीष नेहरा गेंदबाजी कोच के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काम कर चुके हैं। जबकि हार्दिक पांड्या के लिए कप्तानी के तौर पर यह पहला अनुभव होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा,

हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा अहमदाबाद में शामिल किये जाने वाले उत्साहित व्यक्तित्व हैं। जब एक साथ एक टीम मिलती है, तो उन्हें समझना होगा कि अलग-अलग व्यक्तित्व भी हैं। गेंदबाज के मार्क पर जाकर आप को 100 तरह की सलाह देने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा,

खिलाड़ियों पर भरोसा करें। जब नेहरा आरसीबी में सहायक कोच थे, तो वह सलाह देने के लिए हमेशा बाउंड्री के किनारे पर रहते थे, मैंने वहां जो देखा वह मुझे पसंद नहीं आया। वह अहमदाबाद में ऐसा नहीं करना चाहते।

अहमदाबाद ने हार्दिक के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को भी अपने साथ जोड़ा है। देखना होगा कि वह ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगाते हैं।

पांड्या बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं क्योंकि वह थोड़े कोहली की तरह हैं - ब्रैड हॉग

हार्दिक पांड्या को उच्च स्तर पर कप्तानी का अनुभव नहीं है। उन्हें पिछले साल श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान बनाया गया था। हालांकि हॉग का मानना है कि पांड्या अपने दृढ़ संकल्प के कारण काफी अच्छे कप्तान बन सकते हैं, जो काफी हद तक कोहली जैसा है। उन्होंने कहा,

पांड्या एक बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं क्योंकि वह थोड़ा कोहली की तरह हैं। वह वहां जाकर डॉमिनेट करना चाहता है। उनकी बॉडी लैंग्वेज कहती है, 'मैं यहां तुम्हें हराने के लिए हूं।'

नेहरा और पांड्या को लेकर हॉग ने आगे कहा,

मुझे लगता है कि वे एक अच्छा काम करेंगे। दोनों अपनी भूमिकाओं में अनुभवहीन हैं, जो अहमदाबाद के लिए एक मुद्दा हो सकता है। फ्लावर के नेतृत्व में पांड्या नेहरा के साथ केएल राहुल होते तो यह अनुभव का संतुलन हो सकता था।

Quick Links