वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के सभी मुख्य मैच समाप्त हो चुके हैं और अब जो शेष हैं उनसे फाइनल में जाने वाली दो टीमों की स्थिति पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। हालाँकि, फाइनल मुकाबले में अभी कई महीनों का समय है और यह बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) को पसंद नहीं आई। उन्होंने जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को शेड्यूल करने पर नाराजगी जताई है।
आईसीसी के मुताबिक इस बार का WTC फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल, लंदन में खेला जायेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान क्वालीफाई करते हुए अपना स्थान पक्का किया।
अब, फैंस को ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत को एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला देखने के लिए तीन महीने और इंतजार करना होगा। इस दौरान भारत में आईपीएल का भी आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के फैंस की दिलचप्सी रहती है। इसी वजह से हॉग को लगता है कि यह डब्ल्यूटीसी फाइनल के आसपास उत्साह को कम कर सकता है।
आईपीएल के बाद WTC फाइनल के लिए फैंस में उत्साह कम हो जायेगा - ब्रैड हॉग
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए, पूर्व स्पिनर ने आईसीसी की आलोचना की और कहा कि फाइनल के लिए तीन महीने तक इंतजार करना फैंस के लिए अच्छा नहीं है। उनके मुताबिक इतने लम्बे समय के कारण फाइनल तक फैंस का उत्साह कम हो जायेगा और आईपीएल के बाद फैंस को लगेगा कि क्रिकेट बहुत अधिक हो गया है।
आईसीसी क्या कर रहा है? मुख्य मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तीन महीने इंतजार करना होगा। यह फैंस के लिए अच्छा नहीं है। तब तक सारा मोमेंटम, उत्साह खत्म हो चुका होगा। आईपीएल के बाद जब तक डब्ल्यूटीसी फाइनल आता है, तब तक हर कोई काफी क्रिकेट देख चुका होता है और शायद फाइनल में उनकी दिलचस्पी नहीं होगी।