वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (Brandon King) ने यूएई के खिलाफ हाल ही संपन्न हुए वनडे सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेंडन किंग ने कहा कि टीम ने उनके ऊपर पूरा भरोसा जताया और उन्हें अपने हिसाब से खेलने की आजादी और इसी वजह से वो इतने रन बना पाए। ब्रेंडन किंग के मुताबिक वो रिजल्ट से ज्यादा प्रोसेस पर ध्यान देते हैं।
वेस्टइंडीज ने हाल ही में संपन्न हुए वनडे सीरीज में यूएई को 3-0 से हरा दिया। टीम की इस बेहतरीन जीत में ब्रेंडन किंग का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 176 रन बना दिए और इस दौरान एक शतक भी लगाया। यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
टीम मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर काफी भरोसा जताया - ब्रेंडन किंग
ब्रेंडन किंग ने अपने इस बेहतरीन परफॉर्मेंस का श्रेय टीम मैनेजमेंट को दिया है। उन्होंने कहा "शतक लगाना काफी शानदार रहा लेकिन ये बस एक प्रोसेस का हिस्सा है। मैं अपना गेम खेल रहा हूं और टीम ने मेरे ऊपर काफी भरोसा जताया है कि मैं अपने शॉट्स खेलूं। मैं एक और शतक लगाने की तरफ बढ़ रहा था लेकिन नहीं कर पाया। यूएई ने हमें कड़ी चुनौती पेश की। ये उनका होम ग्राउंड है और इसी वजह से उन्हें हमसे ज्यादा पता है कि इस पिच किस तरह की गेंदबाजी करनी है। मुझे हमेशा यहां पर आना और खेलना काफी अच्छा लगता है।"
आपको बता दें कि शारजाह में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएई को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 36.1 ओवर में सिर्फ 184 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने 35.1 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला जीत लिया।