शाकिब अल हसन के 6 महीने के आराम को लेकर दिए गए आवेदन पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को मुहर लगा दी। बीसीबी ने शाकिब की बातें मानते हुए, उन्हें 6 महीने के लिए टेस्ट फॉर्मेट से आराम दिया।
शाकिब अल हसन द्वारा दिए गए अधिकारिक लेटर को बीसीबी ने स्वीकार किया और उन्हें आराम देने का फैसला लिया और साथ ही बोर्ड ने आगामी दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का चयन करते हुए शाकिब को टीम में नहीं चुना।
क्रिकेट जगत के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आराम को लेकर अपने घर पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और मेरा करियर काफी लम्बा होगा। अगर मैं बांग्लादेश के लिए लम्बे समय तक क्रिकेट खेलना चाहता हूँ, तो मुझे आराम की जरूरत है। इसलिए मैंने बोर्ड से 6 महीने के लिए टेस्ट फॉर्मेट से आराम करने की अर्जी की और बोर्ड ने भी उसे स्वीकार करते हुए मेरे फैसले पर मुहर लगा दी।
शकीब अल हसन ने अपने करियर को लेकर रिपोर्ट्स से आगे कहा कि मैं अभी भी खेल सकता हूँ लेकिन अगर मैं लगातार क्रिकेट खेलता रहा तो केवल 2 साल तक ही मेरा क्रिकेट करियर होगा, जबकि मैं कम से कम 5 साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूँ। इसलिए मैं समझता हूँ कि अगर मुझे बांग्लादेश के लिए लम्बे समय तक बेहतर क्रिकेट खेलना है, तो मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहना होगा। इसलिए मुझे आराम करने की जरूरत है।
शाकिब अल हसन ने अपने 6 महीने के आराम को बांग्लादेश क्रिकेट के लिए लंबे समय तक खेलने को बताया है, इसलिए वह 6 महीने अब टेस्ट क्रिकेट से दूर रहेंगे। हाल ही में शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में
अपने ऑलराउंड खेल से बांग्लादेश टीम को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी। हालांकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही लेकिन शाकिब का प्रदर्शन लाजवाब रहा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शाकिब की अनुपस्थिति बांग्लादेश क्रिकेट टीम को खल सकती है लेकिन बांग्लादेश टीम ने पिछले कुछ सालों से उम्दा और आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका दौरा भी उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा और यहाँ वह किस प्रकार से क्रिकेट जगत को आश्चर्य कर सकते हैं, यह भी देखना दिलचस्प रहेगा।
Published 13 Sep 2017, 20:00 IST