शाकिब अल हसन के कुछ दिनों तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की अर्जी को बीसीबी ने दी मंजूरी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कुछ दिनों तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने इस बात की पुष्टि की। अकरम ने कहा कि शाकिब ने पत्र लिखकर 6 महीने के लिए टेस्ट क्रिकेट से आराम मांगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाकिब के पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम ही है लेकिन वो चाहें तो दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। अकरम ने कहा कि वो टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं कर रहे हैं लेकिन बाद में वो अपने फैसले के बारे में हम सबको बता सकते हैं।

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक लेटर लिखकर टेस्ट क्रिकेट से कुछ दिन आराम लेने को कहा था। लगातार ज्यादा क्रिकेट और कार्य को देखते हुए शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट से 6 महीने तक दूर रहने पर विचार किया है
लिखित में एप्लीकेशन मिलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने काफी मीटिंग और चर्चा के बाद शाकिब अल हसन को मंजूरी दे दी। बांग्लादेश को सितंबर के आखिर में दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में अब बांग्लादेश की टीम को बिना शाकिब अल हसन के दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना होगा। शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाने के अलावा कुल मिलाकर 89 रन भी बनाए थे। ऐसे में अब शाकिब अल हसन के टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका नहीं जाने से टीम को उनकी कमी बहुत खलेगी। शायद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को शाकिब जैसे क्रिकेटरों की बहुत सख्त जरुरत है इसलिए टीम ने उनकी अर्जी को स्वीकार कर लिया। बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं अब ये सब उनके ऊपर निर्भर करता है।