Indian Team World Cup Celebration: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने आखिरकार बारबाडोस से उड़ान भर ली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। भारतीय टीम सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। भारतीय टीम के आने से पहले टी20 वर्ल्ड कप जीत के जश्न की जमकर तैयारियां की जा रही है। भारतीय टीम के जश्न का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नाश्ते से होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेगी भारतीय टीम
बारबारडोस से भारतीय टीम गुरुवार 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली में थोड़ी देर आराम के बाद टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास जाएगी। टीम के जश्न की तैयारियों को लेकर राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातीचत की। राजीव शुक्ला ने बताया, ‘भारतीय टीम को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने एयर इंडिया का विशेष विमान भेजा था। इसके अलावा फंसे हुए मीडियाकर्मियों को भी उसी फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है। वे कल सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है। इसके बाद वे विशेष विमान से भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी।’
राजीव शुक्ला ने आगे बताया, ‘मुंबई में भारतीय टीम के भारतीय टीम को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने एयर इंडिया का विशेष विमान भेजा था। इसके अलावा फंसे हुए मीडियाकर्मियों को भी उसी फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है। वे कल सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है। इसके बाद वे विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे।’
जश्न के लिए रोहित शर्मा भी तैयार
राजीव शुक्ला के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से कल के जश्न को लेकर खास पोस्ट शेयर किया है. रोहित ने लिखा, ‘हम इस खास पल का मजा आपके साथ लेना चाहते हैं। तो आइए इसका जश्न विक्ट्री परेड के जरिए मनाते हैं 4 जुलाई शाम पांच बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में। ट्रॉफी घर आ रही है।‘
ऐसे में कल का दिन भारतीय टीम के लिए बहुत खास होने वाला है। टीम के जश्न में शामिल होने के लिए फैंस भी पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीता है। भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी थी।