न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में कीवी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड एक बेहतरीन टीम है लेकिन वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाए और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने एक शानदार जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन के 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।
कीवी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा।
SENZ ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान ब्रेंडन मैक्कलम ने न्यूजीलैंड की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हमने बंदूक तो खरीद ली लेकिन उससे कोई गोली नहीं चलाई। न्यूजीलैंड की टीम थोड़ा फंसकर रह गई और हमने ये बेहतरीन मौका गंवा दिया।"
ब्रैंडन मैक्कलम ने मार्टिन गप्टिल की धीमी बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
ब्रेंडन मैक्कलम ने मार्टिन गप्टिल की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए और कहा कि उनके परफॉर्मेंस से उन्हें निराशा हुई। मैक्कलम ने कहा " मुझे मार्टिन गप्टिल से इससे ज्यादा की उम्मीद थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 35 गेंद पर 28 रन बनाए और ये पर्याप्त नहीं था। पहली 15 गेंदों पर उन्होंने 16 रन बनाए थे लेकिन अगली 20 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना पाए। इसी समय पर आपको तेजी से रन बनाना होता है और यहीं पर हम पीछे रह गए।"