IND vs ENG: "बैजबॉल की भारत में होगी असली परीक्षा" - भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेंडन मैकलम ने दिया बड़ा बयान

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
इंग्लैंड को अगले साल भारत दौरे पर आना है

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCulum) भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को एक कड़ी चुनौती मानते हैं। अगले साल जनवरी के आखिरी में शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले ब्रेंडन मैकलम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत में इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच का असली टेस्ट होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इनोवेशन लैब लीडर मीट में पहुंचे न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने इंग्लैंड के भारत दौरे से जुड़े सवालों पर बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मैं इस दौरे को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि आप हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ टेस्ट करना चाहते हैं। मैं मानता हूं कि भारतीय टीम अपनी परिस्थितियों में सबसे मजबूत टीम है। ऐसे में यह हमारे लिए एक कड़ी चुनौती होने वाली है। अगर हमें सफलता मिलती है तो यह बहुत अच्छी बात होगी लेकिन अगर हम सफल नहीं होते हैं तो मैं जानता हूं कि हमें किस अंदाज में यहां क्रिकेट खेलना है।'

'बैजबॉल' स्टाइल पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ने कहा, 'हम खेल रहे हैं क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं। हम जितना हो सके उतना अच्छा बनने की कोशिश करना चाहते हैं। जब तक आप सीट पर रहें तो, ऐसा होना चाहिए कि आप पूरे वक्त का आनंद उठा सकें। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें थोड़े समय पहले अच्छी सफलता मिली है। लेकिन यह हमारी लिमिट है, ऐसा मुझे नहीं लगता है।'

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कुछ खिलाड़ियों को देखा है जिन्होंने पिछले 18 महीनों में अपनी क्षमताओं को दिखाया है और एक लीडर होने के नाते आपका काम यही होना चाहिए कि आप उनसे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन निकलवा सकें।’

ब्रेंडन मैकलम की बातों से साफ है कि इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है और वे बैजबॉल एप्रोच से ही भारतीय सरजमीं पर कामयाबी हासिल करने का प्रयास करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now