इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि भारत की टीम अपने होम ग्राउंड में काफी खतरनाक साबित हो सकती है और टाइटल अपने नाम कर सकती है। ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
ब्रैंडन मैक्कलम के मुताबिक भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो गई है। ऐसे में टीम और भी मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा कि बुमराह के आने से टीम पर काफी फर्क पड़ा है। भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है और उम्मीद है वो वर्ल्ड कप में बेहतर करेंगे।
जसप्रीत बुमराह के आने से इंडियन टीम हुई मजबूत - ब्रेंडन मैक्कलम
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ब्रेंडन मैक्कलम ने भारतीय टीम को लेकर कहा,
मुझे लगता है कि भारतीय टीम काफी मजबूत होगी। जब आप बुमराह जैसे गेंदबाज को किसी भी टीम में लाते हैं तो इससे आपकी टीम काफी शानदार हो जाती है। वो उन प्लेयर्स में से हैं जिन्हें पता है कि अपने दम पर मैच कैसे जीतना है। इसलिए बुमराह के आने से इंडियन टीम काफी अच्छी हो गई है। भारत के पास काफी ज्यादा टैलेंट है। हमने आईपीएल में ये देखा था और युवा खिलाड़ी लगातार टीम में आ रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी सफल भी रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत टूर्नामेंट के आखिर तक बना रहेगा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर भी टीम का हिस्सा हैं।