इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) के हेड कोच ब्रेंडन मैक्लम (Brendon McCullum) ने टेस्ट टीम में जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि आईपीएल 2022 में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद जोस बटलर की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
जोस बटलर का बल्ला आईपीएल 2022 में जमकर बोल रहा है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में जबरदस्त शतक लगाया था। अगर बटलर ने एक और शतक लगाया तो उनके 5 शतक हो जाएंगे और वो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा जोस बटलर इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरैंज कैप उनके ही नाम है। वो इस सीजन 16 मैचों में 58.86 की औसत से 824 रन बना चुके हैं।
जोस बटलर टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 जितना ही सफल हो सकते हैं - ब्रेंडन मैक्कलम
टेस्ट टीम के कोच के तौर पर इंग्लैंड टीम को ज्वॉइन करने के बाद ब्रेंडन मैक्कलम ने जोस बटलर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "जोस बटलर को जब आप देखते हैं तो ये सोचते हैं कि वो एक फॉर्मेट में तो कितने सफल हैं लेकिन दूसरे फॉर्मेट में उतने ज्यादा सफल नहीं रहे। मेरे हिसाब से अगर आप टी20 क्रिकेट में इतने सफल हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उस स्किल का प्रयोग करके सफल हो सकते हैं। आईपीएल में पिछले दो महीने से जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनकी तरफ आप जरूर देखते हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अगर पर्याप्त मौका मिले तो वो टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।"
आपको बता दें कि जोस बटलर टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 57 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 2907 रन बनाए हैं।