हम पाकिस्तान के खिलाफ रिजल्ट के बारे में सोचेंगे भले ही हार जाएं, ब्रेंडन मैक्कलम ने ऐतिहासिक सीरीज से पहले दी प्रतिक्रिया

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इंग्लैंड की टीम कई सालों के बाद पाकिस्तान में टेस्ट मुकाबला खेलेगी। वहीं इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम रिजल्ट हासिल करने के बारे में सोचेगी और अगर इस प्रोसेस में वो पाकिस्तान टीम से हार भी जाएं तब भी फर्क नहीं पड़ता है। उनके मुताबिक मुकाबला एंटरटेनिंग होना चाहिए फिर चाहे कोई भी टीम जीते।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्‍ट 1 दिसंबर से आयोजित होगा। मुल्‍तान में दूसरा टेस्‍ट 9-13 दिसंबर तक खेला जाएगा और कराची में तीसरा टेस्‍ट 17-21 दिसंबर तक आयोजित होगा। ब्रेंडन मैक्कलम, जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर पाकिस्तान आये हैं।

फुल हाउस स्टेडियम में खेलने को लेकर खिलाड़ी उत्साहित हैं - ब्रेंडन मैक्कलम

ब्रेंडन मैक्कलम को अपनी जीत का पूरा भरोसा है। उनके मुताबिक अगर अच्छा खेलने के बावजूद पाकिस्तान उन्हें हराती है तो फिर उसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा,

हम निश्चित तौर पर रिजल्ट के लिए जाएंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि जो क्राउड आए वो एंटरटेन होकर जाए। अगर हम हार जाते हैं तो हमें पता रहेगा कि पाकिस्तान ने काफी अच्छा खेला। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम काफी अच्छा खेले और तब अगर हम हार जाएं तो फिर उसमें कोई बात नहीं है। मैं इस मौके और चुनौती की तरफ देख रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि कुछ ही हफ्तों में लोग कहेंगे कि ये सीरीज काफी जबरदस्त थी। खिलाड़ी काफी पहले से ही इसको लेकर एक्साइटेड हैं। वो फुल हाउस क्राउड के सामने खेलना चाहते हैं और माहौल काफी शानदार रहेगा। हम यही चाहते हैं कि पूरी दुनिया में टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियम पूरी तरह से भरे रहें।

Quick Links