IPL के पहले मैच में अपनी 158* रनों की पारी को याद करते हुए ब्रेंडन मैकलम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं मैकलम (Photo Credit: IPL)
कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं मैकलम (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरु हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं। लीग का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया था। इस मैच को लीग का पहला मैच होने की वजह से ही नहीं याद किया जाता बल्कि इसे ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) द्वारा खेली गई एक अद्भुत पारी के लिए भी याद किया जाता है। मैकलम ने लीग के पहले मैच में ही 158 रनों की जोरदार पारी खेलते हुए माहौल सेट किया था।

अब लीग की 15वीं सालगिरह पर वह कोलकाता की ही टीम के हेड कोच हैं और उन्होंने कोलकाता के पूर्व खिलाड़ी तथा वर्तमान मेंटोर डेविड हसी के साथ उस मैच को लेकर बातचीत की है। मैकलम ने कहा,

वास्तव में कहूं तो मैं अधिक चीजें याद नहीं रखता। यह धुंधला हो चुका है, लेकिन मुझे याद है कि मुझे सौरव, रिकी और आपके साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। मुझे याद है कि शुरुआत में मैंने आठ गेंदों में शून्य रन बनाए थे। मेरे दिमाग में चल रहा था कि मैंने खुद को यहां पर शर्मसार किया है। इसके बाद यह भाग्य की बात थी और चीजें तारों में लिखी हुई थीं। मैंने भाग्य के सहारे लगातार बल्ले को चलाया और सौभाग्य रहा कि यह सही चला।

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले अब भी इकलौते बल्लेबाज हैं मैकलम

गौरतलब है कि लीग का 15वां सीजन चल रहा है और अब तक मैकुलम के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने कोलकाता के लिए शतक नहीं लगाया है। कोच मैकलम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन यह रिकॉर्ड टूट जाए। उन्होंने कहा,

हमें उस दूसरे शतक को लेकर काम करना होगा क्योंकि मैं टीम का बल्लेबाजी कोच हूं। उम्मीद करता हूं इस सीजन हमें दूसरा, तीसरा या फिर चौथा शतक देखने को मौका मिलेगा।

लीग के पहले मैच में मैकलम ने 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। मैकुलम ने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाते हुए कोलकाता को 222/3 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में बैंगलोर की टीम 82 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar