IPL 2017 : गुजरात लायंस के ब्रेंडन मैकुलम ने खेल भावना की अद्भुत मिसाल पेश की

maikulam

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट माना जाता है, इसका उदाहरण मंगलवार को गुजरात लायंस के ब्रेंडन मैकुलम ने पेश किया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात लायंस के खिलाड़ी मैकुलम ने 2017 आईपीएल के 20वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया। उनकी इस साफगोई पर विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए। आरसीबी के कप्तान ने मैकुलम से हाथ मिलाया और कंधे थपथपाकर उन्हें खेल भावना का प्रदर्शन देने की बधाई दी। दरअसल, मैकुलम ने आरसीबी के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का बाउंड्री लाइन पर मुश्किल कैच लपका। मैकुलम तब लांग ऑफ़ पर मुस्तैद थे और इस कैच को लपकने के बाद वह अपनी टीम के साथियों के साथ जश्न मनाने लगे। मगर मैकुलम को एहसास हुआ कि उनका यह कैच सही नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी टोपी बाउंड्री लाइन पर छूने का संदेह था। मैकुलम अंपायर के पास दौड़ते हुए गए और उनसे रीप्ले देखने के बाद फैसला लेने की गुजारिश की। पूरा वीडियो देखिये यहां :

रीप्ले के साफ़ दिखा कि मैकुलम ने बेहतरीन कैच तो निश्चित ही लपका, लेकिन उनकी टोपी वाकई बाउंड्री लाइन पर टच हो चुकी थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और क्रिस गेल को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया। मैकुलम ने जिस खेल भावना का परिचय दिया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। यह भी पढ़ें : गेल के विश्व रिकॉर्ड की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को हराया यह वाकया आठवें ओवर की अंतिम गेंद का है जब गेल 18 गेंदों में 38 रन कर खेल रहे थे। रविंद्र जडेजा ने लो फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर गेल ने हवाई फायर किया जबकि वह शॉट सही टाइमिंग के साथ नहीं खेल सके थे। सचेत मैकुलम थोड़ा सा उचके, कैच लपका, शरीर हवा में झूल गया और जमीन पर गिर पड़े। विकेट के लिए संघर्ष कर रही गुजरात के खेमे में खुशी की लहर छा गई। जडेजा झूमकर दौड़े और अंपायर ने एक बार आउट का इशारा कर थर्ड अंपायर के पास आखिरी फैसले के लिए भेजा। इस वक्त तक शायद मैकुलम को हैट छूने का एहसास हुआ और उन्होंने इसका इशारा किया। क्रिस गेल ने इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 38 गेंदों में 5 चौके व 7 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। यह भी पढ़ें : टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में गुजरात लायंस की टीम 20 ओवर में गुजरात लायंस 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बना सकी। भले ही मैकुलम का कैच रिकॉर्ड में दर्ज न हो, लेकिन उन्होंने अद्भुत खेल भावना का परिचय देकर क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बना लिया है।