इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) हाल ही में पत्रकारों से काफी नाराज नजर आए। दरअसल कराची में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद पत्रकारों ने उनसे एशेज सीरीज की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा और ये मैक्कलम को पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि वो अभी वर्तमान में रहना चाहते हैं और इस जीत का लुत्फ उठाना चाहते हैं ना कि अभी से एशेज के बारे में सोचना चाहते हैं।
कराची टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया। खेल के चौथे दिन 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बेन डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज भी 3-0 से जीती और पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी।
अभी एशेज के बारे में बात करना सही नहीं है - ब्रेंडन मैक्कलम
इस जबरदस्त जीत के बाद ब्रेंडन मैक्कलम से एशेज को लेकर सवाल पूछा गया तो वो नाराज हो गए। उन्होंने कहा,
आप लोग हमेशा यही करते हैं ना ? हम जरूर उस बारे में प्लानिंग करेंगे, लेकिन इस वक्त में इस जीत का लुत्फ उठाना चाहता हूं। अभी से मैं एशेज पर ध्यान नहीं देना चाहता हूं।
वहीं ब्रेंडन मैक्कलम ने रेहान अहमद के आईपीएल टीम में चुने जाने की संभावना को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रेहान अहमद ने कराची टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी से हर कोई काफी प्रभावित हुआ और इसी वजह से अब सबकी निगाहें आईपीएल ऑक्शन पर हैं कि वहां पर रेहान अहमद के लिए कितनी बोली लगती है। ब्रेंडन मैक्कलम का मानना है कि अगर रेहान अहमद का चयन आईपीएल में होता है तो फिर ये उनके लिए काफी अच्छी बात होगी।