ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर सकती है और इसमें विराट कोहली काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। ब्रेट ली ने विराट कोहली की काफी तारीफ की और कहा कि वो अभी और भी शतक लगाएंगे।
दरअसल लगभग तीन साल तक विराट कोहली का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे थे। एशिया कप 2022 से उन्होंने फॉर्म में वापसी की। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया और अब टी20 वर्ल्ड कप में भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराट कोहली हर साल 10 शतक लगा सकते हैं - ब्रेट ली
ब्रेट ली के मुताबिक विराट कोहली हर साल 10 शतक लगा सकते हैं और भारत की टीम वनडे का वर्ल्ड कप भी जीत सकती है। ली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं आंकड़ों को देख रहा था और इससे ये पता चलता है कि विराट कोहली 71 इंटरनेशनल शतक बना चुके हैं। मेरे हिसाब से जिस तरह का उनका फिटनेस है उसे देखते हुए वो अगले 3-4 साल सभी फॉर्मेट्स में खेल सकते हैं। अगर हम औसत निकालें तो कहेंगे कि 10 शतक हर साल और इसका मतलब ये हुआ कि अगले साल भारतीय टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है। कोहली लगातार शतक लगाकर इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आपको बता दें कि सबके मन में अक्सर यही सवाल आता है कि विराट कोहली क्या सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंच पाएंगे। वहीं ब्रेट ली को लगता है कि विराट कोहली ये कारनामा कर सकते हैं क्योंकि वो लंबे समय तक खेलेंगे।