ब्रेट ली ने ऐसा क्‍यों कहा- कल्‍पना कीजिए कि विराट कोहली सिडनी सिक्‍सर्स के लिए खेलें!

ब्रेट ली और विराट कोहली
ब्रेट ली और विराट कोहली

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में ज्‍यादा निजी निवेश की बात की, जिससे टी20 लीग को अगले स्‍तर पर पहुंचने में मदद मिले और वह विदेशी मेगास्‍टार्स को शामिल कर सके।

ली ने संभावना जताई कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली सिडनी सिक्‍सर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इससे देश में खेल की पहुंच सुधारने में मदद मिलेगी।

आईपीएल निजी-मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी आधारित मॉडल पर बनी जबकि बीबीएल पूरी तरह क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के मालिकाना हक के अंतर्गत है। ब्रेट ली का मानना है कि निजी मालिकाना हक टी20 टूर्नामेंट के इस चरण में महत्‍वपूर्ण है, भले ही यह आधे से भी कम स्‍टेक क्‍यों न हो।

ब्रेट ली ने द कूरियर मेल से कहा, 'आपके पास सह-स्वामित्व हो सकता है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 51% बरकरार रख सकता है और फिर भी चीजों को नियंत्रित कर सकता है, लेकिन उस अतिरिक्त फंडिंग के साथ, मुझे लगता है कि आपको बाहर आने के लिए कुछ उच्च प्रोफाइल स्‍टार खिलाड़ी मिल सकते हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'मैं विराट कोहली की बात कर रहा हूं। कल्‍पना कीजिए कि कोहली सिक्‍सर्स के लिए खेल रहा और दर्शक मैदान में हैं। मैं बिग बैश से बहुत प्रभावित हूं। उन्‍होंने शानदार काम किया। मगर अगले स्‍तर पर पहुंचने के लिए आपको ये (निजी निवेश) करना होगा।'

2021-22 बीबीएल सीजन 5 दिसंबर से शुरू होगा और पहला मुकाबला तीन बार की चैंपियन सिक्‍सर्स का मेलबर्न स्‍टार्स से होगा।

ब्रेट ली ने कहा कि सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों को ऑस्‍ट्रेलिया आना चाहिए

सीए अगले सीजन के लिए विदेशी ड्राफ्ट बनाने के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया में इस समय महामारी की स्थिति बनी हुई है। ब्रेट ली का मानना है कि ड्राफ्ट सही दिशा में बढ़ने वाला कदम है क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया और बीबीएल ने विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों की मेजबानी के लिए इसे कमाया है।

ब्रेट ली ने कहा, 'ड्राफ्ट अच्‍छा आईडिया है और मैं सर्वश्रेष्‍ठ लोगों को ऑस्‍ट्रेलिया आकर खेलते हुए देखना चाहता हूं। हमने यह अधिकार हासिल किया है। आपको उन स्‍टार विदेशी खिलाड़‍ियों की जरूरत है। आईपीएल ने चार विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ अच्‍छा किया और आपको सर्वश्रेष्‍ठ युवा देखने को मिलते हैं। मगर मुझे लगता है कि शीर्ष विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ खेलने से फायदा मिलता है।'

बीबीएल के पूरे कार्यक्रम पर अभी काम चल रहा है और इसके जल्‍द घोषित होने की उम्‍मीद है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now