ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' के दौरान ब्रेट ली ने रोहित को लेकर अपने विचार रखे। रोहित शर्मा मौजूदा समय के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं और ऐसे में उनके लिए तारीफ के शब्द हर तरफ से आते रहते हैं।
ब्रेट ली ने अपने समय को याद करते हुए रोहित के बारे में कहा कि वह काफी आक्रामक थे और उनके बल्ले की अवाज़ा उनसे जुड़ी मेरी सबसे पहली याद है। ब्रेट ली ने कहा कि बल्ले के बीचोंबीच गेंद लगने पर जो आवाज आती है, रोहित को लेकर मुझे सबसे पहले वही याद आता है। ब्रेट ली ने इसके अलावा रोहित की तारीफ में कहा कि एक बार जब वो पिच पर मुश्किल समय निकाल लेते हैं, उसके बाद काफी आसानी से रन बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर और ब्रेट ली ने टी20 को चार पारियों में बांटने का विरोध किया
ब्रेट ली ने यह भी कहा कि अगर सामने वाली टीम में रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हों, तो ऐसे में आप गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। हालाँकि रोहित शर्मा ने भी ब्रेट ली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि ब्रेट ली का सामना करना काफी मुश्किल था। रोहित ने बताया कि 2007 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान उन्हें ब्रेट ली के बारे में सोचकर नींद नहीं आ रही थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज का सामना कैसे किया जाए।
ब्रेट ली ने ऑस्टेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 एकदिवसित अंतरराष्ट्रीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। इस दौरान उन्होंने 310 टेस्ट, 380 वनडे और 28 टी20 विकेट लिए। ब्रेट ली ने अपने समय में कई दिग्गज गेंदबाजों को अपनी गेंद की तेज़ी से परेशान किया, जिसमें कई महान भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं।