Hindi Cricket News - गौतम गंभीर और ब्रेट ली ने टी20 को चार पारियों में बांटने का विरोध किया

गौतम गंभीर और ब्रेट ली
गौतम गंभीर और ब्रेट ली

टी20 क्रिकेट को लेकर हाल-फिलहाल एक बड़ी चर्चा चल रही है कि इसे चार पारियों में बाँट दिया जाए। हालाँकि दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और महान तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने इस विचार का जबरदस्त विरोध किया है। दोनों ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' के दौरान ये बात कही।

गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट को चार पारियों में बांटने को लेकर कहा कि सचिन तेंदुलकर का 50 ओवर के मैच को चार हिस्सों में बांटने का सुझाव ज्यादा सही था, क्योंकि वहां टॉस का महत्त्व खत्म हो जाता लेकिन टी20 क्रिकेट के हिसाब से ये बिल्कुल सही नहीं है। गंभीर ने यह भी बताया कि कुछ परिस्थितियों में टॉस का योगदान काफी ज्यादा हो जाता है और इसी वजह से वनडे मैच को चार भाग में बांटने का फैसला ज्यादा सही रहेगा, लेकिन टी20 क्रिकेट को 10 ओवर की अलग-अलग पारी में बांटना सही नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें - उमेश यादव ने चुनी बेस्ट भारतीय टेस्ट इलेवन, दिग्गज बल्लेबाज को नहीं दी जगह

ब्रेट ली ने भी टी20 क्रिकेट को चार भाग में बांटने का विरोध किया। ली ने कहा कि मैं तरह की टी20 क्रिकेट का समर्थन करता हूँ चाहे वो इंडियन प्रीमियर लीग हो या बिग बैश लीग, क्योंकि इससे फैंस का काफी मनोरंजन होता है। हालाँकि कुछ चीज़ों में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और टी20 क्रिकेट में चार पारियों का होना बिल्कुल सही नहीं होगा। ब्रेट ली के हिसाब से दो पारियों वाले लक्ष्य को हासिल करने और लक्ष्य को बचाने की चुनौती के कारण मैच का रोमांच बना रहता है।

गौरतलब है कि फिलहाल कोरोनावायरस के कारण विश्व भर में क्रिकेट का आयोजन थमा हुआ है और ऐसे में लगभग सभी क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़े हैं और साथ ही अलग अलग विषयों पर अपने विचार भी रख रहे हैं।

Quick Links