Hindi Cricket News - उमेश यादव ने चुनी बेस्ट भारतीय टेस्ट इलेवन, दिग्गज बल्लेबाज को नहीं दी जगह 

उमेश यादव
उमेश यादव

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारतीय टेस्ट इलेवन को चुना है, जोकि विश्व की किसी भी विरोधी टीम का सामना कर सकती है। हालांकि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी है।

उमेश यादव ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बात करते हुए कहा,

"मेरी इलेवन में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मेरे में से तीन गेंदबाज होंगे। केएल राहुल की टीम में वापसी होनी चाहिए और मंयक अग्रवाल के साथ ओपनिंग। इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा। ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में एक विकेटकीपर को चुनना मुश्किल है, लेकिन साहा अभी काफी बेहतर हैं। पंत अभी भी काफी युवा हैं और उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है।.

हालांकि उमेश यादव ने टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुनकर काफी हैरान किया। उन्होंने इसकी जगह टीम में केएल राहुल को चुना है, जोकि काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उमेश यादव ने इसके अलावा बेहतर विकेटकीपर होने के नाते अपनी टीम में ऋषभ पंत से पहले ऋद्धिमान साहा को चुना है।

यह भी पढ़ें: 6 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के साथ खेले हैं

उमेश यादव ने भारत के लिए 46 टेस्ट मुकाबलों में 30.47 की औसत से 144 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। यादव आखिरी बार भारत के लिए इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का प्रदर्शन भारत में खेलते हुए काफी बेहतरीन रहा है, लेकिन विदेशों में होने वाले टेस्ट में ज्याादतर उन्हें बाहर बैठना पड़ता है।

उमेश यादव की बेस्ट भारतीय टेस्ट इलेवन इस प्रकार है:

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और (उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह में से एक)।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now