भारतीय टीम के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने साथ में टीम को कई मैच जिताए हैं। इन दोनों के बीच ऐसी कई यादगार साझेदारी हुई है, जिन्हें हमेशा याद किया जाता है। 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत जब 6 विकेट से जीता था, तो यह दोनों खिलाड़ी विकेट पर मौजूद थे।
दोनों ही खिलाड़ी विश्व की नंबर एक लीग आईपीएल का भी अहम हिस्सा रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक से ज्यादा बार टूर्नामेंट जीते हैं। हालांकि फैंस कभी भी दोनों खिलाड़ियों को साथ में खेलते हुए देख पाए। अब युवराज सिंह आईपीएल का हिस्सा नहीं है, तो फैंस की यह ख्वाइश पूरी होगी भी नहीं।
यह भी पढ़ें- मुझसे पहले और मेरे बाद भी खिलाड़ियों ने फिक्सिंग की है, मुझे दोबारा मौका मिलना चाहिए था: मोहम्मद आसिफ
हालांकि इस बीच कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जोकि आईपीएल में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के साथ खेले हैं।
इस लिस्ट में हम ऐसे ही 6 दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जो दोनों टीमों के लिए खेले हैं:
#) इरफान पठान
इरफान पठान आईपीएल में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी दोनों की कप्तानी में खेले हैं। 2008-2010 तक युवराज सिंह और इरफान पठान किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेले थे। इसके बाद 2015 में इरफान पठान को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
हालांकि 2016 में इरफान पठान को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने खरीदा और वो धोनी के साथ 4 मुकाबले खेले थे। आईपीएल में इरफान पठान आखिरी बार 2017 में खेले थे और अब वो संन्यास ले चुके हैं।