ब्रेट ली ने गुजरात टाइटंस के आईपीएल जीतने का श्रेय खास सदस्य को दिया

गुजरात टाइटंस ने जीती आईपीएल की ट्रॉफी (Photo Credit - IPLT20)
गुजरात टाइटंस ने जीती आईपीएल की ट्रॉफी (Photo Credit - IPLT20)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीतने का श्रेय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दिया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात के टाइटल जीतने का श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है।

गुजरात टाइटंस ने रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से मात देकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्‍य को हासिल कर लिया और अपने पहले ही सीजन में वो चैंपियन बन गए।

हार्दिक को गुजरात की जीत का श्रेय जाता है - ब्रेट ली

गुजरात टाइटंस की इस खिताबी जीत के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ हो रही है। ब्रेट ली भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से काफी प्रभावित नजर आए। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा,

पूरा श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है। जिस तरह से उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की वो काफी शानदार था। आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन की कोचिंग में टीम ने शुरूआत से ही काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। गुजरात टाइटंस को बहुत-बहुत बधाई।

इससे पहले गुजरात टाइटंस के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भी हार्दिक पांड्या के लीडरशिप की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि हार्दिक पांड्या काफी शानदार रहे। वो भारत के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं, लेकिन वो काफी सौम्‍य हैं और लीडर के रूप में हमेशा सीखना चाहते हैं। वो अपने खिलाड़‍ियों के साथ व्‍यस्‍त रहते हैं, जो मेरे ख्‍याल से बहुत जरूरी है। गैरी कर्स्टन ने कहा कि हार्दिक युवाओं की मदद करने की कोशिश करते हैं।

Quick Links