वीरेंदर सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर ब्रेट ली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Sagittarius v Gemini - Oxigen Masters Champions League 2016
Sagittarius v Gemini - Oxigen Masters Champions League 2016

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वीरेंदर सहवाग उन बल्लेबाजों में से थे जिन्हें गेंदबाजी करने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

वीरेंदर सहवाग की गिनती दुनिया के बेहद आक्रामक बल्लेबाजों में होती है। भारत के इस खिलाड़ी ने विश्व के दिग्गज तेज गेंदबाजों और शानदार स्पिनरों को बड़ी सहजता से खेला और धुनाई की। उन्होंने बिना डरे हर प्रारूप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक जड़ा। इसके अलावा वनडे में भी उनके नाम दोहरा शतक दर्ज है। पिच और मौसम की परिस्थिति से उन्हें फर्क नहीं पड़ता था। वे अपनी बल्लेबाजी के दौरान विश्व के हर कोने में आक्रामक ही रहते थे।

ब्रेट ली ने बताया कि वो सहवाग के लिए खास प्लानिंग करते थे लेकिन इसके बावूजद वो आक्रामक बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'सहवाग जब बैटिंग करते थे तो थोड़ा बहुत सचिन तेंदुलकर की तरह लगते थे। मैंने कहा कि एक सचिन तेंदुलकर काफी नहीं था जो दूसरा आ गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम में हम सहवाग के लिए एक प्लान बनाते थे और टेस्ट मैचों में भी थर्ड मैन पर फील्डर खड़ा करते थे। हमने एक बार इस रणनीति को वनडे मैच में भी अपनाया लेकिन सहवाग ने गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया।'

सहवाग को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था - ब्रेट ली

ब्रेट ली ने आगे कहा 'सहवाग अपने चेहरे पर स्माइल के साथ खेलते थे और वो एक ऐसे बल्लेबाज थे जो टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करते थे और उन्होंने ऐसा किया भी। उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था क्योंकि वो कब क्या करेंगे किसी को नहीं पता था।'

Quick Links