इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही टी नटराजन का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है। बीती रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करके चर्चा को और आगे बढ़ा दिया है। नटराजन ने भले ही मैच में केवल एक ही विकेट लिया, लेकिन उनके द्वारा फेंके गए यॉर्कर से दिग्गज क्रिकेटर्स काफी प्रभावित हुए हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि वह नटराजन के लिए काफी खुश हैं और मैच के अंत समय में उन्होंने यार्कर का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। सहवाग के अलावा ब्रेट ली ने भी नटराजन की खूब तारीफ की है।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
नटराजन के लिए ब्रेट ली की प्रतिक्रिया
ली ने लिखा, "पारी के अंत के समय में आप इस तरह गेंदबाजी करते हैं। शानदार नटराजन।" ली द्वारा की गई यह तारीफ काफी तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि वह दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
भारत के सबसे पुराने और अनुभवी क्रिकेट एक्सपर्ट्स में से एक हर्षा भोगले भी खुद को नटराजन की तारीफ करने से नहीं रोक सके। उन्होंने लिखा, "नटराजन ने अदभुत प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में अब तक यॉर्कर का किया गया सबसे बेहतरीन उपयोग।"
नटराजन ने दिल्ली के खिलाफ मैच में कुल सात सटीक यॉर्कर फेंके और इसके बाद से ही वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। नटराजन ने मार्कस स्टोइनिस को अपनी यॉर्कर पर आउट किया और यह विकेट दिल्ली के हाथ से मैच छीनने वाला साबित हुआ। नटराजन ने अपने चार ओवर्स में केवल 25 रन खर्च किए और एक विकेट भी हासिल किया।
लगातार दो मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स को सीजन की पहली जीत मिल गई है और इसमें उनके गेंदबाजों का योगदान काफी ज्यादा रहा। डेविड वॉर्नर अपनी इस टीम के प्रदर्शन के बाद काफी खुश नजर आए थे और खिलाड़ियों की तारीफ की।