ब्रेट ली ने भारतीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहते हुए किया ट्वीट

गणतंत्र दिवस पर पीएम ने ली को पत्र लिखा था
गणतंत्र दिवस पर पीएम ने ली को पत्र लिखा था

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कुछ मशहूर क्रिकेटरों को पत्र लिखकर भारत से उनके अच्छे संबंधो की सराहना की थी। मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) को भी इस अवसर पर पत्र लिखा था। अब प्रतिक्रिया में ब्रेट ली ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है।

ब्रेट ली ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें भारत से बहुत प्यार मिलता रहा है। इसके अलावा उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी है।

ब्रेट ली ने ट्वीट कर कहा, 'धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। यह बात किसी सी छुपी नहीं है कि मैं भारत और उनके लोगों से कितना प्यार करता हूं और आभारी हूं कि मैं इतने साल इस खूबसूरत देश से प्यार लेने में सक्षम हूं। कुछ दिन देर से कह रहा हूं लेकिन गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भारत।'

45 वर्षीय ब्रेट ली इस समय ओमान में खेली जा रही लीजेंड्स लीग में शिरकत कर रहे हैं। वह वर्ल्ड जायंट्स की टीम से खेल रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मैच में इंडिया महाराजास के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करके मैच जिताया था। उन्होंने आखिरी ओवर में इंडिया महराजास के खिलाफ आठ रनों का बचाव करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

वहीं नरेंद्र मोदी ने ब्रेट ली के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी पत्र लिखा था। गेल ने भी भारतीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर चुके हैं। गेल ने ट्वीट कर कहा था, 'मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। सुबह उठा तो प्रधानमंत्री मोदी का निजी संदेश मिला जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र था।'

यूं तो ब्रेट ली और गेल के प्रशंसक विश्व भर में हैं लेकिन वह भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। ये दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में काफी समय भारत में गुजार चुके हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन