वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में खेला जाना है और उससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) को टीम का परफॉर्मेंस मेंटर नियुक्त किया गया है। ब्रायन लारा टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड दोनों के साथ मिलकर काम करेंगे। ब्रायन लारा सभी हेड कोच के साथ मिलकर काम करेंगे और वो उनको अपनी राय देंगे। उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
ब्रायन लारा इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसिडेंट जिमी एडम्स के साथ मिलकर भी काम करेंगे। उनके साथ वो 2023 वर्ल्ड कप की प्लानिंग को लेकर चर्चा करेंगे। लारा का सबसे पहला असाइनमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
ब्रायन लारा ने मेंटर के तौर पर अपनी नियुक्ति को लेकर दिया बड़ा बयान
ब्रायन लारा ने मेंटर के तौर पर अपनी नियुक्ति के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत में कहा,
मैंने ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों और कोचों के साथ वक्त बिताया था और क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ बातचीत चल रही है। मेरा ये वास्तव में मानना है कि मैं प्लेयर्स को उनके मेंटल एप्रोच को सुधारने में मदद कर सकता हूं।
वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसिडेंट ने भी ब्रायन लारा की नियुक्ति पर खुशी जताई है। उनके मुताबिक ब्रायन लारा अपने इनपुट से टीम को काफी बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि लारा की नियुक्ति से हर कोई काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा,
मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि ब्रायन लारा अपने गाइडेंस से हमारे क्रिकेट सिस्टम को बेहतर बताएं और प्लेयर्स और कोच को इससे फायदा हो। हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि ब्रायन लारा हमारे हाई-परफॉर्मेंस माइंडसेट में सुधार लेकर आएंगे। वो इस तरह का कल्चर लेकर आएंगे जिससे टीम को सफलता मिले। हर कोई ब्रायन लारा की नियुक्ति से काफी एक्साइटेड है।