Brian Lara on His 400 Record: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभी भी वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रचते हुए 400 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी को खेले हुए 20 साल हो गए हैं लेकिन आज तक कोई भी बल्लेबाज यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। अलग-अलग देश के बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचे पर वह इसे तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि अब खुद कैरेबियाई दिग्गज ने कुछ खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनपर उन्हें पूरा भरोसा है कि वह उनके 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
ब्रायन लारा ने भारत के युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने हाल ही में अपने टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड पर बात करते हुए द डेली मेल को कहा, ‘मेरे समय में कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने मेरे रिकॉर्ड को चुनौती दी थी और कम से कम 300 के आंकड़े के पार गए थे। वह वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, इंजमाम उल हक, सनथ जयसूर्या थे। यह सभी आक्रमक खिलाड़ी थे।‘
ब्रायन लारा ने आगे कहा ‘आज के समय में कितने आक्रमक खिलाड़ी खेल रहे हैं? खासतौर पर इंग्लैंड की टीम में जैक क्राउली और हैरी ब्रूक। शायद भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल। अगर इन्हें सही परिस्थिति मिलेगी तो यह दोनों बल्लेबाज 400 टेस्ट रन के मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।’
ब्रायन लारा जैसे बड़े दिग्गज द्वारा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर दिखाया यह भरोसा बताता है कि दोनों युवा खिलाड़ी कितने प्रतिभावान हैं। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सबको यह बता दिया था कि वह बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाए थे। वहीं शुभमन गिल ने भी टेस्ट फॉर्मेट में अपने बल्ले से कई कमाल की पारियां खेली हैं। बात गाबा टेस्ट के पांचवें दिन 91 रन की पारी की हो या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शतक लगाने की।