"ब्रायन लारा के मुताबिक पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचेगी"

Nitesh
Pakistan v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करेगी। ब्रायन लारा ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है।

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। अब दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा। कई सारे एक्सपर्ट्स इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को फेवरिट बता रहे हैं।

ब्रायन लारा ने की पाकिस्तान के जीतने की भविष्यवाणी

ब्रायन लारा ने ट्वीट करके इस मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा "मेरी भविष्यवाणी। ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही बेहतरीन टीम है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दम पर वो किसी को भी हरा सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पास वो बैटिंग और बॉलिंग है जिससे वो ऑस्ट्रेलियाई टीम को किनारे लगा सकते हैं और फाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं।"

पाकिस्तान की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन लीग स्टेज के मुकाबलों में काफी अच्छा रहा था। टीम ने पांच में से पांचों मुकाबले जीते थे और अपने ग्रुप में टॉप किया था। उन्होंने पहले ही मैच में टूर्नामेंट की फेवरिट मानी जा रही भारत को हरा दिया और इसके बाद न्यूजीलैंड को भी हराया। यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम को इस मैच के लिए फेवरिट माना जा रहा है। उनके सभी बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में हैं। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ा था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links