भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर दिग्गज लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भले ही कोहली इस वक्त काफी खराब फॉर्म में हैं लेकिन इससे उबरकर वो बेहतरीन तरीके से वापसी करेंगे।
विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि वो इस वक्त लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और ना ही जिम्बाब्वे टूर पर भी जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि विराट कोहली अब सीधे एशिया कप में खेलते हुए दिख सकते हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से काफी ब्रेक लिया है। कई सीरीज ऐसे रहे जिसमें उन्होंने हिस्सा नहीं लिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और उनका खराब फॉर्म लगातार जारी रहा।
विराट कोहली एक बेहतर प्लेयर बनकर सामने आएंगे - ब्रायन लारा
वहीं ब्रायन लारा ने विराट कोहली का बचाव किया है और कहा है कि इन परिस्थितियों से निकलकर वो शानदार वापसी करेंगे। जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
एक प्लेयर के तौर पर मैं विराट कोहली की इज्जत करता हूं। लेकिन वो इससे बाहर निकलकर सामने आएंगे और एक बेहतर खिलाड़ी बनेंगे। इस समय उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। आप उन्हें नजरदांज नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि खराब फॉर्म के बीच विराट कोहली को कई पूर्व क्रिकेटरों का सपोर्ट भी मिल रहा है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा था कि कोहली को ज्यादा रेस्ट नहीं मिलना चाहिए था और उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने चाहिए थे।