नितीश रेड्डी की बल्लेबाजी के कायल हुए ब्रायन लारा, कहा पिछले साल जब मैं कोच था...

नितीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
नितीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने जिस तरह से धुआंधार बल्लेबाजी की उससे सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच ब्रायन लारा काफी ज्यादा प्रभावित हैं। ब्रायन लारा के मुताबिक आईपीएल 2024 नितीश रेड्डी के लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकता है। लारा के मुताबिक जब वो सनराइजर्स के कोच थे तो उस वक्त भी नितीश टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत ही हैदराबाद की टीम 182/9 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।

नितीश रेड्डी काफी टैलेंटेड बल्लेबाज हैं - ब्रायन लारा

ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान नितीश रेड्डी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब मैं पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद का हेड कोच था तो नितीश हमारी टीम में तब भी थे। उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है और नेट्स में वो काफी मेहनत करते हैं। हमने कई बार उनको खिलाने की बात की थी लेकिन हम जिस पोजिशन में थे, अनुभव ना होने की वजह से वो खेल नहीं पाए थे। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि उन्होंने इस टीम में अपना एक अलग स्थान बनाया है। मुझे पता है कि मयंक अग्रवाल चोटिल हैं लेकिन ऐसा लगता है कि नितीश रेड्डी आईपीएल में अपना स्थान बरकरार रखेंगे।

आपको बता दें कि नितीश रेड्डी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.96 की औसत से 566 रन बनाये हैं, जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 52 विकेट भी झटके हैं। अपने लिस्ट ए करियर में दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 36.63 की औसत से 403 रन बनाये हैं। इस दौरन उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 14 विकेट भी हासिल किये हैं। वहीं, आठ टी20 मैचों में उन्होंने 26.50 की औसत से 106 रन बनाये हैं।

Quick Links