119 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद माथे पर जाकर टकराई, Video देखकर दहल जाएगा दिल 

Photo Credit: X@WBBL Snapshots
Photo Credit: X@WBBL Snapshots

Bridget Patterson Face Injury, WBBL 2024: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में विमेंस बिग बैश लीग 2024 का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का पांचवां मैच सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान एक ऐसा दर्दनाक वाकया देखने को मिला, जिसने सभी को चिंता में डाल दिया। दरअसल, एडिलेड की विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रिजेट पैटरसन अपनी एक चूक के चलते बुरी तरह से घायल हो गईं, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad

ब्रिजेट पैटरसन के माथे पर लगी गेंद

यह भयानक वाकया सिडनी की पारी की चौथे ओवर के दौरान देखने को मिला। एडिलेड की ओर से ये ओवर डार्सी ब्राउन ने किया। ब्राउन ने इस ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसकी गति 119 किमी/घंटा थी। बल्लेबाज ने गेंद को मिस किया। इसके बाद गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से विकेटकीपर पैटरसन के पास गई। उन्होंने घुटना नीचे रखकर गेंद को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाईं और गेंद सीधा जाकर उनके दाईं आंख के ऊपरी वाले हिस्से पर लगी। चोट इतनी जोर से लगी कि पैटरसन तुरंत मुंह के बल लेट गईं। वह असहनीय दर्द में नजर आ रहीं थीं, तभी मैदान पर एडिलेड टीम के फिजियो आये और उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब हो कि अगर पैटरसन ने विकेटकीपिंग के दौरान हेलमेट लगाया होता, तो उनके साथ ये हादसा नहीं घटता। हेलमेट ना पहने की चूक से उनके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ।

ब्रिजेट पैटरसन की टीम ने 11 रन से जीता मैच

इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला लिया था। एडिलेड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज ब्रिजेट पैटरसन रहीं, उन्होंने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला। टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और एडिलेड ने 11 रन से मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications