क्रिकेट न्यूज: कैमरन बैंक्रोफ्ट का प्रतिबन्ध हटा, बिग बैश लीग में खेलेंगे

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंधित हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैंक्रोफ्ट की वापसी हुई है। उन पर लगा 9 महीनों का बैन शनिवार को समाप्त हो गया। इसके साथ ही उनके बिग बैश लीग में खेलने का रास्ता भी साफ़ हो गया है। यह बल्लेबाज पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलेंगे। टूर्नामेंट अभी चल रहा है, यह 19 दिसम्बर से शुरू हुआ था।

Ad

अपना बैन हटने के बाद बैंक्रोफ्ट ने कहा कि पिछले 9 महीने के दौरान टीम, दल के जिस बी सदस्य ने मेरा साथ दिया उसके लिए तहे दिन से शुक्रिया। मैं इंसान के रूप में आगे बढ़ना चाहता हूं। इससे व्यक्ति को अपने मूल्य का पता चलता है। उन्होंने अपने जीवन में इन 9 महीनों के दौरान साथ देने वाले लोगों का भी जिक्र किया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान कैमरन बैंक्रोफ्ट ने गेंद पर सैंड पेपर रगड़ा था,यह करते समय उन्हें कैमरे पर पकड़ा गया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें 9 महीने के लिए बैन कर दिया था। उनके अलावा मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था। उन दोनों का प्रतिबन्ध अभी भी जारी है।

इस सप्ताह बैंक्रोफ्ट ने एक बयान देते हुए टैम्परिंग की घटना के लिए खुद की गलती भी स्वीकार की थी। उन्होंने कहा कि गेंद के साथ छेड़छाड़ करने वाले कैमरन बैंक्रोफ्ट ने कहा है कि अहमियत बढ़ाने और फिट रखने के लिए मैंने बॉल के साथ टैम्परिंग की। फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की बात मानकर उन्होंने यह किया था।

इससे पहले स्टीव स्मिथ के लिए बांग्लादेश से एक खबर यह आई थी कि उन्हें वहां के टी20 टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत मिल गई थी। बिग बैश लीग में डेविड और स्मिथ को खेलने की अनुमति नहीं है लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इन दोनों को खेलते हुए देखा जा सकेगा।

Get Cricket News in Hindi here

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications