ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज के बीच कंगारू टीम ने अपने घर में गर्मियों में भारत के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल, कंगारू टीम खास प्लान बना रही है और अभी से टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को रेड बॉल क्रिकेट में मजबूत बनाने के लिए बड़ा फैसला कर सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद, ऑस्ट्रेलिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज में साल के आखिरी में भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ना है। इस बार इसका आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही होना है। इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप, फिर सिंतबर महीने में पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे के बाद, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस सीरीज से ग्रीन बाहर रह सकते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘मैं अभी से यह सोच रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया ग्रीन की आगामी गर्मियों में रेड बॉल की तैयारियों को प्राथमिकता देगा। हमें भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। हम जानते हैं कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट के कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। अगली गर्मियों में होने वाली सीमित ओवरों के फॉर्मेट वाली सीरीज महत्वपूर्ण है लेकिन टेस्ट सीरीज भी काफी महत्वपूर्ण है। हम गर्मियों में होने वाले टेस्ट में हर खिलाड़ी की तैयारी के लिए शील्ड क्रिकेट का उपयोग करेंगे।’
बता दें कि कैमरन ग्रीन को हाल ही में टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार की भूमिका सौंपी गई है। इसी पोजीशन पर ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में नाबाद 174 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।