ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने उन खबरों को सिरे से नकार दिया है जिसमें कहा गया था कि वो आईपीएल 2023 (IPL) में 13 अप्रैल के बाद ही गेंदबाजी कर पाएंगे। कैमरन ग्रीन के मुताबिक वो पूरी तरह से गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसी खबरें कौन देता है उन्हें नहीं मालूम है।
दरअसल हाल ही में ये खबर आई थी कि फिटनेस की वजह से कैमरन ग्रीन आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और उनकी ये इंजरी काफी गहरी थी। कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कैमरन ग्रीन को लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है। इसी वजह से उन्होंने मुंबई इंडियंस को बता दिया है कि ग्रीन के ऊपर ज्यादा भार नहीं डाला जाएगा। अगर वो भारत के खिलाफ चारों टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो फिर आईपीएल के शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं - कैमरन ग्रीन
हालांकि कैमरन ग्रीन ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा,
ये सही खबर नहीं है। मैंने इसके बारे में सुना और मुझे नहीं पता कि ये सब चीजें कहां से आ रही हैं। पता नहीं कौन ये खबरें दे रहा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान कैमरन ग्रीन काफी महंगे दाम में बिके थे। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन के दौरान कैमरन ग्रीन के लिए जमकर बोली लगाई थी और उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदा था। ग्रीन मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम निश्चित तौर पर चाहेगी कि कैमरन ग्रीन हर एक मुकाबले में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें।