IPL नीलामी में 17.50 करोड़ में बिकने वाले खिलाड़ी को लगी चोट, प्रमुख मुकाबले से हुए बाहर

Australia v South Africa - Second Test: Day 2
Australia v South Africa - Second Test: Day 2

आईपीएल 2023 की नीलामी (IPL Auction) के दौरान काफी महंगे रकम में बिकने वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) इंजरी का शिकार हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई और अब वो सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। स्कैन से पता चला है कि कैमरन ग्रीन को दाएं हाथ की अंगुली में चोट लग गई है। वो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब गेंदबाजी नहीं करेंगे लेकिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन आखिरी सेशन में कैमरन ग्रीन को एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद लगी। ये गेंद सीधा उनकी अंगुलियों में जाकर लगी। ग्रीन की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बाद में खबर आई की उनकी अंगुली टूट गई है और अब वो मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और तीसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे।

कैमरन ग्रीन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे

कैमरन ग्रीन का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है। इसकी वजह ये है कि मिचेल स्टार्क पहले ही इंजरी का शिकार हो चुके हैं और अब ग्रीन भी चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से दूसरी पारी में टीम को काफी दिक्कतें आ सकती हैं। ग्रीन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और वो बेहतरीन लय में लग रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि उन्होंने काफी लंबी बढ़त हासिल कर ली है।

आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन को हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी महंगी रकम में खरीदा गया था। दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया। ग्रीन मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम यही चाहेगी कि ग्रीन पूरी तरह से फिट रहें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now