T20 World Cup में अभी फर्स्ट राउंड ही चल रहा है लेकिन टीमों को शुरूआती दौर में ही चोट की वजह से लगातार अपने स्क्वाड में बदलाव करने पड़ रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने स्क्वाड में बदलाव किया है और उन्होंने विकेटकीपर जोश इंग्लिस की रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। ग्रीन को शामिल करने की चर्चा काफी पहले से ही चल रही थी लेकिन उन्हें जगह नहीं दी गई थी। हालाँकि, अब वह स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं।
दरअसल जोश इंग्लिस अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ गोल्फ खेल रहे थे और इसी दौरान उनको चोट लग गई। कहा जा रहा है कि उनके हाथ से काफी खून भी निकला और जोश काफी दिक्कत में दिखे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया और अब उनके बाहर होने की पुष्टि हो गई है।
इंग्लिस के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में विकेटकीपर के तौर पर केवल मैथ्यू वेड हैं। उनका कोई बैकअप शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में अगर वेड किसी कारणवश चोटिल होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
23 वर्षीय कैमरन ग्रीन ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और उसी के दम पर प्राथमिकता हासिल करते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई। भारत दौरे पर ग्रीन ने बतौर ओपनर जबरदस्त पारियां खेली थी और तीन मैचों में 214.54 में जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय परियां भी निकली थीं।
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, कैमरन ग्रीन।