Campbell Kellaway grabs unbelievable catch: क्रिकेट जगत में इन दिनों एक बड़ी बहस छिड़ गई है जहां न्यूजीलैंड के खतरनाक फील्डर ग्लेन फिलिप्स की तुलना क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिन महान फील्डर जोंटी रोड्स से तुलना होने लगी है। ग्लेन फिलिप्स की चमत्कारिक फील्डिंग को हाल ही में हमने चैंपियंस ट्रॉफी में कई बार देखा, वहीं अब एक ऑस्ट्रेलियाई फील्डर सरजमीं पर क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक अनजान खिलाड़ी ने अद्भुत कैच पकड़ा है और इस कैच को देखने के बाद फैंस के मन में ग्लेन फिलिप्स और जोंटी रोड्स जैसे खतरनाक इंटरनेशनल फील्डिंग एफर्ड की यादें भी गुम हो जाएंगी और ये कैच फैंस के दिलों-दिमाग में बस जाएगा।
विक्टोरिया के कैम्पबेल केलावे ने पकड़ा सदी का सबसे शानदार कैच
जी हां...ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही डोमेस्टिक क्रिकेट शेफील्ड शील्ड में एक बहुत ही वंडरफुल कैच देखने को मिला है। जहां विक्टोरिया के एक अनजान से खिलाड़ी कैम्पबेल केलावे ने अपने इस कमाल के चमत्कारिक कैच से पूरे क्रिकेट जगत को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसा भी कैच किया जा सकता है क्या?
विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में शेफील्ड शील्ड का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में विक्टोरिया के द्वारा 382 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी। मैच के अंतिम दिन 18 मार्च मंगलवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही थी और टीम ने 7 विकेट पर 308 रन बना लिए थे।
यहां पर विल सदरलैंड की शॉर्ट गेंद पर कैमरन गेनन डीप फाइन लैग की दिशा में शॉट खेला। वहां पर कैम्पबेल केलावे फील्डिंग कर रहे थे लेकिन वो बाउंड्री से काफी आगे खड़े थे। लेकिन उन्होंने अपने पीछे की तरफ हवा में गोता लगाते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा। मैदान में मौजूद किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। इस बहुत ही हाई क्लास कैच ने कैमरन गेनन की पारी को तो खत्म किया। साथ ही कैम्पबेल केलावे ने अपना नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच की लिस्ट में शुमार करवा दिया। फैंस लंबे समय तक उनके इस कैच को याद रखेंगे।