वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने रविवार को पहले टी-20 में भी दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हरा दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। अपनी बल्लेबाजी के दौरान भुवी की धारदार गेंदबाजी के कारण अफ्रीकी टीम कभी भी लक्ष्य तक पहुचंती नज़र नहीं आयी। प्रोटियाज़ अपने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सके और 28 रनों से मैच हार गई। इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 5-1 के अंतर से जीत कर विदेशी जमीन पर सबसे बड़े अंतर से सीरीज जीत का नया इतिहास लिखा। जिस तरह से टीम इंडिया ने इस सीरीज में वापसी की है, उससे ये प्रश्न उठना लाजिमी है कि क्या अब दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी का जज़्बा दिखाते हुए टीम इंडिया के खिलाफ पलटवार करेगी और टी-20 सीरीज जीत पाएगी। पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने का मौका क्या दिया, टीम इंडिया उस पर पूरी तरह से हावी हो गई। पहले टीम इंडिया ने उसे तीसरे टेस्ट मैच में हराया। फिर 6 एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी 5-1 से जीत ली और अब पहले टी20 मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया के इस सीरीज में वापसी कर पाने और दक्षिण अफ्रीका की टीम के लगातार हारने की वजहों की समीक्षा करें तो भारतीय टीम की वापसी की सबसे बड़ी वजह उसका रक्षात्मक रवैया छोड़कर आक्रामक रुख अपनाना रहा है। अपने आक्रामक तेवरों से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ़्रीका की टीम को रक्षात्मक होने के लिए विवश कर दिया है। भारत ने वनडे सीरीज के दौरान अपनी डिफेंसिव रणनीति को छोड़कर साऊथ अफ्रीका पर अटैक करने की नीति को अपनाया है। टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने अपनी ताकत पर नहीं खेल कर और गलत टीम सलेक्ट कर के जो गलतियां कीं थीं, उनमें वन डे सीरीज के दौरान सुधार किया। टीम इंडिया की ताकत उसकी स्पिन जोड़ी ने भी दक्षिण अफ्रीकी टीम की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुभवी खिलाड़ियों फाफ डू प्लेसी, एबी डीविलियर्स, डेल स्टेन आदि की चोट ने दक्षिण अफ्रीका की हालत और भी पतली कर दी है। इसे भी: SAvIND: एक सफल एकदिवसीय श्रृंखला की जीत में छिपी हैं 4 चिंतायें अब बड़ा प्रश्न ये है कि क्या दक्षिण अफ्रीका की टीम इन पराजयों से उबर कर टी20 सीरीज में वापसी कर सीरीज जीत पाएगी? वैसे तो दक्षिण अफ्रीका की टीम में ऐसा कर पाने का माद्दा है, लेकिन भारतीय टीम के वर्तमान फॉर्म को देखकर इसकी संभावना मुश्किल लग रही है। वैसे भी इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ उनका रवैया जिस तरह का रहा है, वो बड़ा ही निराशाजनक है। उसे देखकर तो उनके बल्लेबाजों से कोई खास अपेक्षा नहीं की जा सकती। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भी इस सीरीज में बिखरी-बिखरी सी नज़र आ रही है, कुल मिलाकर देखें तो दक्षिण अफ्रीका के इस सीरीज में वापसी कर पाने के आसार धूमिल ही नज़र आ रहे हैं। वैसे भी टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को देखकर लगता नहीं कि वो अफ्रीकी टीम को वापसी का कोई भी मौका देंगे। फिर भी क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें दावे के साथ कोई भी भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं होता है।