Canada और Nepal (CAN vs NEP) के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज का पहला मैच 5 जुलाई को किंग सिटी में खेला जाएगा। नेपाल की टीम दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए कनाडा के दौरे पर है।
नेपाल के पास एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा हासिल है, लेकिन कनाडा के पास एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा ना होने के कारण यह सीरीज अनाधिकारिक है।
CAN vs NEP के बीच पहले वनडे मैच के लिए संभावित XI
Canada
साद बिन ज़फर (कप्तान), रयान पठान, अरमान कपूर, भूपिंदर सिंह, आरोन जॉनसन, हर्ष ठाकर, निकोलस किरटोन, सलमान नज़र, रोमेल शहज़ाद, डिलन हेलिगर, अखिल कुमार
Nepal
संदीप लामिछाने (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, रोहित कुमार पॉडेल, आरिफ शेख, देव खनल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, मोहम्मद आदिल आलम, पवन सर्राफ, सोमपाल कामी, करण केसी
मैच डिटेल
मैच - Canada vs Nepal, पहला वनडे
तारीख - 5 जुलाई 2022, 8.30 PM IST
स्थान - मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड, किंग सिटी
पिच रिपोर्ट
मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 250 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी।
CAN vs NEP के बीच पहले वनडे मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आसिफ शेख, रोहित कुमार पॉडेल, कुशल भुरतेल, रयान पठान, भूपिंदर सिंह, साद बिन ज़फर, दीपेंद्र सिंह ऐरी, डिलन हेलिगर, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी
कप्तान - करण केसी, उपकप्तान - साद बिन ज़फर
Fantasy Suggestion #2: आसिफ शेख, रोहित कुमार पॉडेल, कुशल भुरतेल, रयान पठान, भूपिंदर सिंह, साद बिन ज़फर, दीपेंद्र सिंह ऐरी, डिलन हेलिगर, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी
कप्तान - दीपेंद्र सिंह ऐरी, उपकप्तान - संदीप लामिछाने