भारतीय महिला टीम (India Womens Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां पर गलती हुई जिसकी वजह से उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बिस्माह मारूफ के मुताबिक गेंदबाजी में टीम से कुछ गलतियां हुईं और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
हालांकि एक समय पाकिस्तानी टीम मुकाबले में भारत को काफी कड़ी टक्कर दे रही थी। भारत को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 47 रन चाहिए थे लेकिन चार ही ओवरों में उन्होंने ये रन बना दिए। इसकी सबसे बड़ी वजह ये रही कि पाकिस्तान की फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों ही काफी खराब रही। कई चौके जो रुक सकते थे, वो पाकिस्तानी फील्डरों ने मिस कर दिए।
बिस्माह मारुफ ने गेंदबाजों पर उठाए सवाल
मैच के बाद बिस्माह मारुफ ने कहा 'हमने कई मौकों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी यूनिट के तौर पर कुछ गलतियां भी कीं। हमें अगले मैच में बेहतर करने के लिए काफी सारी प्लानिंग करनी होगी और इससे सीख लेना होगा।'
आपको बता दें कि इस मुकाबले में बिस्माह मारूफ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने आएशा नसीम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और इसी वजह से पाकिस्तानी टीम 149 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। बिस्माह ने 68 रनों की पारी खेली और आएशा नसीम ने सिर्फ 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए।