आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को ज्वॉइन कर लिया है। पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ये टीम का पहला ही सीजन था और इसके बावजूद टीम ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था। इस बार फैंस को उम्मीद होगी कि टीम आईपीएल का टाइटल अपने नाम करे।
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ आईपीएल 2023 का पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। लखनऊ अपने सभी घरेलू मैच ईकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेलेगी। सुपर जायंट्स का अंतिम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 मई को खेला जायेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है, जहां बाकी चार टीमों में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ लखनऊ का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप बी की टीमों से सुपर जायंट्स 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े कप्तान केएल राहुल
केएल राहुल को लेकर फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट करते हुए कहा "आपके सबसे ज्यादा सवालों का जवाब आपके सामने लाए हैं। मुस्कुरा दीजिए जनाब क्योंकि आ गए हैं हमारे कप्तान साहब।"
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में किया जायेगा। 31 मार्च से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा।
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।