केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को किया ज्वॉइन, फ्रेंचाइजी ने किया जबरदस्त ट्वीट

Nitesh
केएल राहुल ने टीम को ज्वॉइन कर लिया है
केएल राहुल ने टीम को ज्वॉइन कर लिया है

आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को ज्वॉइन कर लिया है। पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ये टीम का पहला ही सीजन था और इसके बावजूद टीम ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था। इस बार फैंस को उम्मीद होगी कि टीम आईपीएल का टाइटल अपने नाम करे।

केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ आईपीएल 2023 का पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। लखनऊ अपने सभी घरेलू मैच ईकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेलेगी। सुपर जायंट्स का अंतिम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 मई को खेला जायेगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है, जहां बाकी चार टीमों में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ लखनऊ का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप बी की टीमों से सुपर जायंट्स 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े कप्तान केएल राहुल

केएल राहुल को लेकर फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट करते हुए कहा "आपके सबसे ज्यादा सवालों का जवाब आपके सामने लाए हैं। मुस्कुरा दीजिए जनाब क्योंकि आ गए हैं हमारे कप्तान साहब।"

𝘈𝘢𝘱𝘬𝘦 𝘴𝘢𝘣𝘴𝘦 𝘻𝘺𝘢𝘥𝘢 𝘴𝘢𝘸𝘢𝘢𝘭𝘰 𝘬𝘢 𝘫𝘢𝘸𝘢𝘢𝘣 𝘢𝘢𝘱𝘬𝘦 𝘴𝘢𝘢𝘮𝘯𝘦 𝘭𝘢𝘢𝘺𝘦 𝘩𝘢𝘪 😉Muskura dijiye janaab, kyunki aa gaye hain hamare 𝐊𝐚𝐩𝐭𝐚𝐚𝐧 𝐬𝐚𝐡𝐚𝐛 🤩@klrahul | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz https://t.co/o9WKz9fRek

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में किया जायेगा। 31 मार्च से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा।

आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment