IPL 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद को अपने तीसरे मुकाबले (GT vs SRH) में हार का सामना करना पड़ा और उसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से शिकस्त दी। अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया था लेकिन आज बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अपनी टीम की हार के बाद, कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी बल्लेबाजी को ही हार का अंतर बताया और कहा कि 10-15 रन अधिक होने चाहिए थे।
सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे धुआंधार बल्लेबाज छोटी-छोटी पारियां खेलकर आउट हो गए और इसका खामियाजा हैदराबाद को उठाना पड़ा। टीम ने 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
सनराइज़र्स हैदराबाद की हार के बाद पैट कमिंस ने कहा, "अच्छा मैच था और काफी टाइट था। हम 10-15 रन और बनाना पसंद करते। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमने एक साथ कई विकेट गंवाए और कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाया, मुझे लगा कि यही अंतर है। हमें लगा कि विकेट थोड़ा धीमा हो रहा है। ऑफ कटर प्रभावी थे और हमारे पास आठ गेंदबाजी विकल्प थे। मुझे लगता है कि विकेट ने दोनों पारियों में एक जैसा खेला। यह टी20 क्रिकेट है। हमने पहले दो मैच शानदार खेले। कुछ लड़कों ने शुरुआत की लेकिन आगे बढ़ने में असफल रहे। ऐसा होता है।"
आपको बता दें कि सनराइज़र्स हैदराबाद की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही। टीम दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है। हैदराबाद को अपना अगला मुकाबला 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है, जिसका प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।