Rohit Sharma Bowling: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। श्रीलंकाई पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में अपने हाथ खोलते नजर आए। टीम इंडिया के नए ऑफ स्पिनर को गेंदबाजी करता देखकर भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे।
रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में आजमाया हाथ
दरअसल, रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला एक अहम के चलते लिया। कोलंबो की इस पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है। हालांकि, भारत की प्लेइंग 11 में पहले से तीन प्रमुख स्पिनर शामिल हैं। इनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
इसके बावजूद रोहित ने खुद भी गेंदबाजी में अपने हाथ खोले। कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में अब भारतीय टीम थोड़े अलग रूप में नजर आ रही है। गंभीर के युग ने भारतीय फैंस को 2011 वर्ल्ड कप की याद दिल दी है, जब टीम इंडिया में गेंदबाजी में 5 की जगह 9 गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हुआ करते थे।
सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने को लेकर दी थी अहम प्रतिक्रिया
गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई थी, जिसके आखिरी मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने गेंदबाजी करते हुए कमाल दिखाया था।
वनडे सीरीज के पहले मैच की शुरू होने से पहले जब रोहित शर्मा से टॉस के दौरान पूछा गया था कि क्या उनके सीरीज में गेंदबाजी करने की कोई संभावना है, तो हिटमैन से खुद के गेंदबाजी करने की संभावना से इंकार कर दिया था। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में दो ओवर किए, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए।
वनडे करियर में रोहित शर्मा ने हासिल किए हैं 9 विकेट
रोहित शर्मा ऑफ स्पिनर हैं और अपने वनडे करियर में पहले भी गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 263 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा हिटमैन टेस्ट और टी20 में भी गेंदबाजी कर चुके हैं और तीन विकेट झटके हैं।