Sri Lanka vs India Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस बार टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। फैंस को रोहित को भी इस ट्रॉफी का पिछले कई सालों से इंतजार था। इससे पहले रोहित की कप्तानी में इंडिया वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला हार गई थी, जिससे रोहित शर्मा और करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए थे। जिसके बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का विजेता बनाकर एक बड़ी खुशी फैंस को दी।
इस विश्व कप के बाद रोहित के साथ-साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब रोहित और विराट की वापसी श्रीलंका के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में हो रही है। कई दिनों से इन दोनों खिलाड़ियों को नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नेट पर प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जा रहा है। इस सीरीज में एक बार फिर से टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं। वहीं वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें रोहित ने अब आगे आने वाले मैचों पर फोकस करने की बात कही है।
रोहित की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
टी20 विश्व कप 2024 की जीत का खुमार अभी तक भारतीय फैंस के सिर चढ़ा है। वहीं वनडे सीरीज से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'क्रिकेट में मैंने काफी अच्छा समय बिताया है। जब हम विश्व कप जीतकर दिल्ली पहुंचे और उसके बाद मुंबई में जो हुआ उसका एहसास भी काफी अलग था। लेकिन अब हमें आगे बढ़ना होगा, हम आगे बढ़ेंगे तो क्रिकेट आगे बढ़ेगा। जो भी हमने अतीत में किया है वो काफी शानदार था लेकिन अब आगे आने वाले टूर्नामेंट पर ध्यान देना होगा।'
2 अगस्त को होगा पहला मैच
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज जीतने पर होगी।