लाहौर कलंदर्स की नई जर्सी में नजर आए कप्तान शाहीन अफरीदी, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें 

Neeraj
PSL के आगामी सीजन में शाहीन अफरीदी डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स की अगुवाई करेंगे
PSL के आगामी सीजन में शाहीन अफरीदी डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स की अगुवाई करेंगे

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सत्र को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 फरवरी से लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। लाहौर टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के हाथों में होगी। शुक्रवार को अफरीदी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें वो लाहौर कलंदर्स की नई जर्सी पहने नजर आए।

बता दें कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अफरीदी की अभी कुछ समय पहले ही घुटने की सर्जरी हुई थी और अब वह पूरी तरफ से फिट हो चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि बाएं हाथ का गेंदबाज आगामी सोमवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलता हुआ नजर आएगा। इस बीच अफरीदी ने 10 फरवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए, बाएं हाथ के गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा,

कैसी लगी मेरी किट? हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।

गौरलतब है कि कुछ दिन पहले भी अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अपनी टीम के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आए थे।

2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुए थे चोटिल

शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से अपनी घुटने की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इस चोट के चलते वह पिछले वर्ष एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने वापसी कर ली थी लेकिन फाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान फिर से अफरीदी चोटिल हो गए थे। इस चोट के चलते बाएं हाथ का गेंदबाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाया था। घुटने की सर्जरी के बाद, अफरीदी अब बिल्कुल फिट हो गए और फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं।

Quick Links