रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में खराब प्रदर्शन जारी है और टीम को शुक्रवार, 10 मार्च को अपनी लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को बिलकुल भी मौका नहीं दिया और आसानी के साथ हराया। इस तरह आरसीबी को एक बार फिर निराश होना पड़ा। टूर्नामेंट में आरसीबी एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता। कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से निराश नजर आईं और उन्होंने खुद को भी दोषी ठहराया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ और 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। एलिस पेरी ने सर्वाधिक 52 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स के लिए उनकी कप्तान एलिसा हीली ने बेहद ही धमाकेदार पारी खेली और नाबाद 96 रन बनाते हुए सिर्फ 13 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। देविका वैद्य ने भी नाबाद 36 रन बनाये।
अपनी टीम की करारी हार के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हार के लिए वह भी जिम्मेदार हैं और बल्लेबाजी क्रम ने टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में ऐसा हो रहा है। हम अच्छी शुरुआत करते हैं और एक साथ कई विकेट गंवा देते हैं। मैं खुद को भी दोष दूंगी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के रूप में हमें गेंदबाजों के बचाव के लिए बोर्ड पर रन लगाने की जरूरत है।
स्मृति मंधाना ने मध्य के ओवरों की योजना का भी किया खुलासा
आरसीबी की कप्तान ने कहा कि उन्होंने मध्य के ओवरों में बल्लेबाजी को लेकर बात की थी लेकिन यह काम नहीं आया। उन्होंने कहा,
7-15 ओवर के दौरान हमने 7-8 रन प्रति ओवर बनाने की बात की थी। आज काम नहीं आया। हम एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। चलो देखते हैं कि यह कैसे होता है। मैंने सभी खिलाड़ियों से इस बारे में बात करने की कोशिश की। हमें यह करते रहना होगा। पिछला एक सप्ताह टीम के लिए काफी मुश्किल रहा है। काफी कुछ सोचने के लिए है और काफी कार्य करना है।