Carlos Brathwaite Angry Reaction After Given Out : क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज खेलता है तो फिर वो आउट नहीं होना चाहता है। हर किसी बल्लेबाज की ख्वाहिश होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा देर तक क्रीज पर रहे और काफी रन बनाए। हालांकि जब कई बार बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो कुछ खिलाड़ियों का गुस्सा बाहर भी आ जाता है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि खिलाड़ी मैदान में ही अपना आपा खो देते हैं। ताजा मामला वेस्टइंडीज का है, जहां पर ऑलराउंडर खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट आउट होने के बाद इतना ज्यादा गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपने हेलमेट को गेंद की तरह बैट से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
कार्लोस ब्रैथवेट मैक्स60 कैरेबियन लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम और ग्रैंड केमैन जगुआर के बीच इस टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। इस मैच में कार्लोस ब्रैथवेट की न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने ही जीत हासिल की। न्यूयॉर्क ने इस जीत के साथ फाइनल में भी जगह बना ली, लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट इससे पहले आउट करार दिए जाने के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए।
कार्लोस ब्रैथवेट खुद को गलत आउट दिए जाने से दिखे नाराज
कार्लोस ब्रैथवेट न्यूयॉर्क की पारी के दौरान 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। आयरलैंड के जोशुआ लिटिल यह ओवर डाल रहे थे। जोशुआ लिटिल की शॉर्ट पिच गेंद ब्रैथवेट के कंधे से लगकर विकेटकीपर के पास चली गई और अपील करने पर अंपायर ने ब्रैथवेट को आउट भी दे दिया। अंपायर को लगा कि गेंद ब्रेथवेट के दस्तानों से भी लगकर गई है। इसी वजह से ब्रैथवेट नाराज हो गए। जब वो आउट होकर जाने लगे तो बाउंड्री लाइन के पास पहुंचकर अपने हेलमेट पर बल्ले से जोर से मारा और उनका हेलमेट गेंद की तरह बाउंड्री के बाहर जाकर गिरा। आप भी देखिए यह वीडियो।
आपको बता दें कि इस मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवर्स में 100 से ज्यादा रन बनाए औ जवाब में ग्रैंड कैमेन की टीम इतने रन नहीं बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।