पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। मोहिंदर अमरनाथ को यह अवॉर्ड पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिया और अमरनाथ ने सम्मान मिलने पर खुशी भी जताई। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऑफ द ईयर चुना गया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज ऑफ द ईयर चुना गया।
आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोएंका ने सेरामनी के समय कहा, "2018-19 में विश्वभर में शानदार क्रिकेट देखने को मिली है, जिसमें कई बेहतरीन व्यक्तिगत परफॉर्मेंस भी शामिल हैं।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। साथ ही में भारतीय महिला टीम की स्टार परफॉर्मर स्मृति मंधाना को विमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। उनका प्रदर्शन हार के समय में काफी बेहतरीन रहा है। भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है, तो घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बिहार के स्पिनर आशुतोष अमन को भी अवॉर्ड मिला।
CEAT अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- मोहिंदर अमरनाथ
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और बल्लेबाज ऑफ द ईयर- विराट कोहली
अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज ऑफ द ईयर- जसप्रीत बुमराह
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- चेतेश्वर पुजारा
अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- रोहित शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर- आरोन फिंच
आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर- कुलदीप यादव
अंतर्राष्ट्रीय टी20 गेंदबाज ऑफ द ईयर- राशिद खान
डॉमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर- आशुतोष अमन
अंतर्राष्ट्रीय विमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर- स्मृति मंधाना
जूनिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर- यशस्वी जैसवाल
क्रिकेट जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- श्रीराम वीरा और स्नेहल प्रधान
स्पेशल ट्रिब्यूट: अजीत वाडेकर
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।