Indian Team 2013 Like Scenario In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों को हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ मेजबान पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
पाकिस्तान को सबसे पहले न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया। इस हार से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। इसके बाद भारतीय टीम से भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। यह पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच था और इसके बावजूद वो इस मुकाबले में हार गए। इसके बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वो कम से कम बांग्लादेश के खिलाफ तो जरूर जीत हासिल करेंगे लेकिन यहां पर भी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
पाकिस्तान के आखिरी स्थान पर रहने से 2013 वाला बना संयोग
बारिश की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश ने तीसरे और पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में सबसे आखिरी स्थान पर फिनिश किया। इस तरह बिना एक भी मैच जीते आखिरी पायदान पर रहते हुए पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। वहीं पाकिस्तान के आखिरी स्थान पर रहने के कारण एक बेहतरीन संयोग बन रहा है। दरअसल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तानी टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही थी और तब भारत ने टाइटल अपने नाम किया था। इस बार भी पाकिस्तान अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रहा है तो ऐसे में टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने का संयोग बन रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक अपने दोनों ही मैचों में काफी शानदार रहा है। हालांकि टीम की असली चुनौती अब है। अब टीम को अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से खेलना है, जहां पर टीम इंडिया का असली टेस्ट होगा।