Champions Trophy 2025 से बाहर होने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, ऑस्ट्रेलिया को लगे सबसे ज्यादा झटके

ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमें (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमें (Photo Credit_Getty)

Players Ruled out from Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन चल रहा है। अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने में ठीक 7 दिन बचे हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट का सफर 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। टीमों ने आईसीसी की डेडलाइन तक अपनी स्क्वाड भी तय कर ली है।

Ad

इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे बड़े स्टार खिलाड़ी हैं। जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। जिसमें कुछ तो इंजरी की वजह से बाहर हैं, तो कुछ ने पर्सनल रीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।

#अफगानिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार खेलने जा रही अफगानिस्तान की टीम को भी बड़ा झटका लग गया है। इस टीम के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में चुना था। लेकिन वो भी अब बाहर हो चुके हैं।

#दक्षिण अफ्रीका

विश्व क्रिकेट में बड़े टूर्नामेंट में अक्सर ही दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन रहता है। इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन की विजेता दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े एक्स फैक्टर एनरिक नॉर्ट्जे बाहर हो गए हैं। वो इंजरी से बाहर हुए तो प्रोटियाज को बड़ा झटका लगा है।

#पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की टीम इस बार मेजबान है। लेकिन मेजबान टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बड़ा झटका तब लगा था जब उनके स्टार बल्लेबाज सैम अयूब लंबे वक्त के लिए चोट की वजह से बाहर हो गए।

#इंग्लैंड

क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की तलाश है। लेकिन इस टीम का फॉर्म इस वक्त बुरी तरह से प्रभावित है। टीम के खराब प्रदर्शन के साथ ही युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बैथेल का बाहर होना एक बड़ा झटका है।

#ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 2 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए तो इस बार का टूर्नामेंट बुरा सपना साबित हो सकता है। इस टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल और कुछ पर्सनल रिजन से बाहर हो गए। जिसमें कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। तो वहीं मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत वजह से नाम वापस ले लिया तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

Ad

#भारत

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। लेकिन टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं। इस खिलाड़ी का बाहर होना टीम इंड़िया के लिए बड़ा झटका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications