Bangladesh Probable Playing 11 Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। 19 फरवरी को इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए हर एक टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। साल 2017 का सेमीफाइनल खेलने वाली बांग्लादेश की टीम इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी। टीम का इस बार पहला मैच ही भारत के खिलाफ है। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा और बांग्लादेश चाहेगी कि इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया जाए।
बांग्लादेश के पास इस बार कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले पहले मैच के लिए उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। इस बार टीम में एक खास खिलाड़ी की कमी खलने वाली है।
अगर ओपनिंग की बात करें तो तंजीद हसन और परवेज हुसैन सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान नजमुल हुसैन शंटो खेल सकते हैं। वैसे शंटो के पास ओपनिंग करने की भी काबिलियत है। मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदय खेलते हुए नजर आएंगे। विकेटकीपर के तौर पर मुशफिकुर रहीम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वो 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी थे और इस बार भी खेलते हुए नजर आएंगे। उनका एक्सपीरियंस टीम के काफी काम आ सकता है।
शाकिब हल हसन बांग्लादेश टीम में नहीं आएंगे नजर
इस बार बांग्लादेश को दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब हल हसन की कमी खलने वाली है। उनका चयन टीम में नहीं किया गया है। शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया था। उनकी अनुपस्थिति में महमदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद लेग स्पिनर के तौर पर रिशद हुसैन खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजों का जहां तक सवाल है तो तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और नाहिद राना प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।
Champions Trophy में भारत के खिलाफ मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, परवेज हुसैन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम (कप्तान), महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशन हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और नाहिद राना।